Site icon NBS LIVE TV

भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन

download - 2024-01-24T201942.527

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-अयोध्या….भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन ——— वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या के राम मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि एक दिन पहले हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो अतिथि बनकर गए थे पर फिर भी उनका मंदिर में चुपचाप जाने का मन था। अनुपम ने मफलर से अपना मुंह छिपाकर भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में प्रवेश किया और रामलाला के दर्शन किए।अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।
अंदर एक भक्त ने अनुपम को पहचान लिया
राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘कृपया अंत तक देखें: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद-गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढंकने से कुछ नहीं होगा। रामलला ने पहचान लिया।’ ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version