समाधान आपके द्वार योजना के पांचव चरण हेतु प्रशिक्षण आयोजित

0

श्याेपुर 24.01.2024
समाधान आपके द्वार योजना के पांचव चरण हेतु प्रशिक्षण आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में समाधान आपके द्वार शिविर के पांचवे चरण के सफल आयोजन हेतु लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निषादराज भवन, श्योपुर में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, लीलाधर सौलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्योपुर संजय कुमार, कलेक्टर श्योपुर, विकास पाठक, पुलिस अधीक्षक, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्योपुर, अनुज कुमार रोहतगी अपर कलेक्टर श्योपुर, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, मंचासीन रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुज कुमार रोहतगी, अपर कलेक्टर द्वारा उद्बोधन दिया कि विभिन्न विभागों से उपस्थित लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारी व कर्मचारियों को समाधान आपके द्वार योजना के बारे में जानकारी दी व साथ ही फील्ड पर काम करते हुए लोगों को इस योजना के बारे में अवगत करायें को जानकारी दी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विकास पाठक द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा जो सहयोग किया जाना अपेक्षित है वह सहयोग करें। राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करते हुए उनका निराकरण किए जाने हेतु प्रयास करें। पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की उद्देशिका बताते हुए कहा गया कि 18 जनवरी 2024 को माननीय न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या, प्रशासनिक न्यायाधिपति/को-चेयरमेन ग्वालियर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक बताया गया कि लेवल-1 व लेवल-2 के अधिकारी व कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है जिसका प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी व दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 फरवरी 2024 को किया जावेगा। इसी क्रम में आज उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को इस योजना के तहत आवश्यक सहयोग करने को कहा गया, साथ ही ग्रास रूट लेवल पर काम करते हुए लोगों की भरपूर मदद करें तथा समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से लोगों की समस्याओं का अधिक से अधिक निराकरण करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरके गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि न्यायालय में मामले दिन-प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं। अगर लोगों की समस्याओं को सामान्य तौर पर निराकरण कर दिया जाए तो न्यायालय अपने अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे पाएगी और लोगों को उनका शीघ्र, सस्ता, सुलभ न्याय की जो संकल्पना है न्याय की वह साकार रूप ले सकेगी।
साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्योपुर, वन विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बताते हुये लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाये जाने एवं लोंगों की समस्याओं का समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से शीघ्र निराकरण करने को कहा गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व, विद्युत, वन विभाग, नगरपालिका, पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागों से 210 लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *