श्याेपुर 24.01.2024
बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू छात्रों ने जिला अस्पताल का किया भ्रमण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने आज बुधवार को परिषद की जिला समन्वयक नेहा सिंह के दिशा निर्देशन में जिला अस्पताल का भ्रमण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हांसिल की। इस दौरान सिविल सर्जन डा. दिलिप सिंह सिकरवार ने छात्रों को जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया साथ ही उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सेवा का सबसे बडा माध्यम यह भी है कि जरूरतमंद लोगो को हम स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान कराने में मदद करें, यह हम सभी का कर्तव्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले और कोई बीमार या घायल की जानकारी मिले तो हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर अपना मानव धर्म निभायें। जिला अस्पताल के सभागार में छात्रो के साथ सिविल सर्जन डॉ सिकरवार ने सीधा संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके साथ ही सभी छात्रों जिला अस्पताल के एनआरसी, पीडियाट्रिक वार्ड, एसएनसीयू, ऑक्सीजन प्लांट एवं जनरल वार्ड का भ्रमण कर दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया साथ ही मरीजों और अटेंडरो से चर्चा भी की। इस मौके पर मेंटर भगवानलाल शर्मा, विवेक सिंह परिहार, विप्लव शर्मा, सुमिंदर कौर, चन्द्रिका सिंह समेत नोडल संस्था प्रभारी गिर्राज शर्मा मौजूद रहे।