Site icon NBS LIVE TV

कल मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस स्टेडियम पर होंगी मन मोहक प्रस्तुति

download (92)

YouTube player

श्योपुर 25/01/2024,,,,,श्योपुर m p हेड नबी अहमद कुरेशी,,,,,कल मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस स्टेडियम पर होंगी मन मोहक प्रस्तुति ,,,, राष्ट्रीय गौरव और सम्मान के इस अवसर पर हम सभी के साथ साथ स्कूली बच्चे भी अपने महान राष्ट्र का पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे हैं,, जैसा कि शीचिकाओं ने बताया की गणतंत्र दिवस एक ऐसा पर्व है जब हम सभी भारत वासी अपने महान नायकों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया और हमे खुलकर जीने बोलने अपनी बात कहने की आजादी दी बाबा साहब अम्बेडकर जी ने संविधान देकर हर भारत वासी को अपने अधिकार दिए इसी को लेकर कल होने वाले स्टेडियम प्रोग्राम की तैयारी जोर शोर से करते अपने टीचर्स के साथ छोटे छोटे बच्चे

Exit mobile version