Site icon NBS LIVE TV

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कंषाना करेंगे ध्वजारोहण

download (92)

YouTube player

श्याेपुर 24.01.2024 किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कंषाना करेंगे ध्वजारोहण
– परेड की फाइनल रिहर्सल आयोजित, कलेक्टर-एसपी ने किया अवलोकनब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन एदल सिंह कंषाना प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विकास पाठक की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की रिहर्सल की गई तथा मुख्य समारोह की तैयारियों एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मुख्य समारोह में सुबह 09 बजे मुख्य अतिथि किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन एदल सिंह कंषाना ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा। इसके साथ ही कलेक्टर संजय कुमार द्वारा मुख्य समारोह के दौरान स्टेडियम पर की जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, सीएमओ नगरपालिका सतीश मटसेनिया, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बाॅक्स:
तीन नये कानूनो पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगीगणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान वीर सावरकर स्टेडियम पर संसद द्वारा हाल ही में पारित किये गये तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रति लोगोें में जागरूकता के उद्देश्य से जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इन कानूनो का मुख्य उद्देश्य नागरिको के मानव अधिकारो एवं महिलाओ, बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीडित-केन्द्रीत न्याय तंत्र स्थापित करना, जटिल प्रक्रियाओ के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को और सुगम तथा सरल बनाना है। इन तीन नये कानूनो का लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर के सहयोग से जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन मुख्य समारोह स्थल पर किया जायेगा।

Exit mobile version