Site icon NBS LIVE TV

बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, अपनी कल्पना को कैनवास पर दिया आकार

photo_6165806268355295739_y

YouTube player

श्याेपुर 24.01.2024 बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, अपनी कल्पना को कैनवास पर दिया आकार
सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता में 01 हजार से अधिक बच्चों ने की भागीदारीब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर आयोजित सामुहिक चित्रकलां प्रतियोगिता में लगभग 01 हजार से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे तथा अपनी कल्पना को कैनवास पर आकार दिया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उद्यान में आयोजित हुए इस विशाल आयोजन में 4 वर्गो में प्रतियोगिता संपन्न हुई।‘‘अपनी कल्पना को आकार दें’’ विषय पर कनिष्ठ जूनियर वर्ग (कक्षा 1 से 5), जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8), सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) तथा वरिष्ठ सीनियर वर्ग (महाविद्यालयीन विद्यार्थी) में संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों के अलावा अन्य बालक, बालिका भी अपनी आयु अनुसार निर्धारित वर्ग में भाग लिया गया। दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के पूरे समय कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उपस्थित रहकर बच्चों का मोटिवेशन किया तथा प्रतियोगिता के उपरांत उनके बीच बैठकर उनके साथ तस्वीर भी खिचवाई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट, कैनवास शीट, मोम कलर, स्कैच कलर, वाटर कलर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। बच्चो के लिए रिफेशमेंट की व्यवस्था भी विभागीय स्तर पर की गई थी। बेहद उल्लास एवं उत्सवपूर्ण म्यूजिकल वातावरण में आयोजित हुई खुली चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के विजेताओं को गणंतत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। चित्रकला प्रतियोगिता के जज के रूप में कमल कला केन्द्र के संचालक भी उपस्थित रहें।
बॉक्स: उमाशंकर ने बनाया कलेक्टर का स्कैच
चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान छात्र उमाशंकर प्रजापति निवासी कमालखेडी वार्ड 16 द्वारा कलेक्टर संजय कुमार का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट किया गया। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा स्कैच से उनकी प्रतिकृति बनाने पर उसकी कला प्रतिभा की प्रशंसा की गई।

Exit mobile version