Site icon NBS LIVE TV

बिग बॉस से एविक्ट होकर विक्की जैन ने की पार्टी

download - 2024-01-23T223301.869

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार,,,बिग बॉस से एविक्ट होकर विक्की जैन ने की पार्टी——-अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन बिग बॉस के घर से एविक्ट हो चुके हैं। घर से बाहर निकलते ही विक्की पार्टी करते नजर आए। शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं आएशा खान, ईशा मालवीय और सना रईस खान के साथ विक्की नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं अंकिता बिग बॉस के घर में हैं। वो घर में रहकर पति के लिए इनसिक्योर हो रही हैं।
अंकिता प्लान कर रही हैं कि वो बिग बॉस के बाहर जाकर अपने की घर की सीसीटीवी फुटेज चेक करेंगी। वो ये जानना चाह रही हैं कि उनके ना होने पर पार्टी में कौन-कौन आया था। लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता उठीं और बोलीं ‘गुड मॉर्निंग विक्कू।’ यह सुनकर अभिषेक कुमार ने कहा- पार्टी करने के बाद वह अब सोने जा रहे होंगे। अंकिता ने अभिषेक से सहमति जताई और जवाब दिया- मुझे भी ऐसा लग रहा है कि वह खूब पार्टी कर रहा होगा। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version