‘हनुमान’ के लिए ‘कांतारा’ फेम ऋषभ को किया था अप्रोच
तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीबन 215 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट की है। चर्चा है कि इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण, प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म में विभीषण का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया था।