Site icon NBS LIVE TV

नीतीश-तेजस्वी डेढ़ घंटे साथ रहे, बात नहीं की

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-पटना….नीतीश-तेजस्वी डेढ़ घंटे साथ रहे, बात नहीं की——–बिहार में सियासी संकट बना हुआ है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में दूरी दिखी भी। इसमें CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी शामिल हुए, डेढ़ घंटे साथ भी रहे। दोनों बिना आपस में बातचीत के निकल गए।

यहां की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार यानी आज का दिन काफी अहम हो सकता है। नीतीश कुमार दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलेंगे। ऐसी खबर है कि वह JDU-RJD-कांग्रेस गठबंधन पर कोई फैसला ले सकते हैं। विधान परिषद के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे सुबह लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं।

इधर, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बड़ी बात कही। उन्होंने नीतीश के भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। बंद होता है तो खुलता भी है। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version