75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने पहनी बांधनी पगड़ी
name-संपादक मर्सी सरकार location-नई दिल्ली…..75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने पहनी बांधनी पगड़ी——-देश में शुक्रवार (26 जनवरी) को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी रंग-बिरंगी पगड़ी में नजर आए। वे हर बार गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग तरह की पगड़ियों में नजर आते हैं।
इस बार जो पगड़ी पीएम ने पहनी है वह बांधनी प्रिंट की है जो राजस्थान में काफी लोकप्रिय है। पीएम की पगड़ी में लाल, पीला, गुलाबी, नीला रंग है। इस पर अलग-अलग तरह के प्रिंट हैं। पीले रंग ज्यादा होने के कारण इस पगड़ी को भगवान श्रीराम से जोड़ कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और भूरे रंग की सदरी भी पहनी है। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए मर्सी सर्कार की रिपोर्ट