Site icon NBS LIVE TV

देशभक्ती गीतों पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

photo_6174768099870491562_y

श्याेपुर 27.01.2024
देशभक्ती गीतों पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिलेभर के साथ कराहल स्थित अशासकीय गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
कराहल के गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें सर्वप्रथम झंडा वंदन फिर झंडा फहराया गया उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएन शाक्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सत्यनारायण गुप्ता, प्रेम गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता ने की। विद्यालय संचालक गजानंद सोनू पिपरोनिया, श्याम पिपरोनिया, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद राठौर आदि नागरिक विद्यालय में उपस्थित रहे। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई। कराहल के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन श्योपुर जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कराहल एसडीएम उदयबीर सिंह सिकरवार के द्वारा किया गया। कराहल के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Exit mobile version