Site icon NBS LIVE TV

मेरे पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम आयोजित

photo_6177182713304431182_y

श्याेपुर 29.01.2024
मेरे पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरे पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी के मुख्यअतिथ्य में किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप मेें उपस्थित रही। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि पी गुजरे, एआईसी बीमा कंपनी के जिला एवं तहसील स्तरीय प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं फसल बीमा पालिसी कराने वाले किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी द्वारा फसल बीमा कराने वाले किसानों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया तथा उपस्थित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया।
उपसंचालक कृषि पी गुजरे ने बताया कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत ऋणी एवं अऋणी कृषकों द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा किया जाता हैं। रबी वर्ष 2023-24 में श्योपुर जिले में 24 हजार 121 किसानों द्वारा गेहूं, चना एवं सरसों की अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया हैं, जिनकी पॉलिसी किसानों को जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से कुछ किसानों को की जा रही हैं। सभी किसानों को उक्त योजना के तहत बीमा पालिसी का वितरण पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से किया जाएगा।

Exit mobile version