...

बच्चाें के साथ कलेक्टर ने खेली कब्बडी

0

श्याेपुर 29.01.2024
बच्चाें के साथ कलेक्टर ने खेली कब्बडी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला प्रशासन द्वारा खेल परिसर ढेंगदा में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय ओलंपियाड के दूसरे दिन कब्बडी, रस्साकसी, बालीवाल, बेडमिंटन के सेमीफाइनल मैच खेले गए, एथेलेटिक्स की 8 विधाआें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लाग जंप, भाला फेक, गोला फेंक एवं चक्का फेंक की प्रतियोगिताआें में 48 खिलाड़ी फाइनल राउंड में पहुंचे। ओलंपियाड का फाइनल आज 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से खेल परिसर में होगा।
दूसरे दिन आयोजित हुई सेमीफाइनल प्रतियोगिताओं में अंडर-18 कबड्डी के बालक वर्ग में गोरस एवं बडौदा की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि बालिका वर्ग में कराहल और ढेंगदा की टीमें फाइनल में पहुंची। 18प्लस के बालक वर्ग में कराहल महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय तथा बालिका वर्ग में शासकीय महाविद्यालय एवं कराहल महाविद्यालय की टीमें फाइनल में पहुंची। रस्साकसी प्रतियोगिता के अंडर-18 बालक वर्ग में विजयपुर और श्योपुर विकासखण्ड की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रही। बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी छात्रावास तथा कराहल की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। 18प्लस के बालक वर्ग में शासकीय महाविद्यालय एवं ढोढर महाविद्यालय तथा बालिका वर्ग में शासकीय महाविद्यालय-1 एवं शासकीय महाविद्यालय-2 की टीमें फाइनल तक पहुंच गई है। बालीवाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कराहल और श्योपुर तथा बालिका वर्ग में कराहल एवं श्योपुर की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रही। बेडमिंटन प्रतियोगिता के विभिन्न फारमेट में 12 खिलाडी फाइनल में पहुंचे। एथेलेटिक्स की 8 विधाओ में कुल 48 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। सभी प्रतियोगिताओ के फाइनल मैच 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैचों के दौरान कलेक्टर संजय कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल, तहसीलदार प्रेमलता पाल, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा अजय त्रिवेदी, महाविद्यालय से मनु भदौरिया सहित ट्रेक एडं फील्ड अम्पायर आदि उपस्थित रहें।
बॉक्स:
कलेक्टर ने लगाई सौ मीटर की दौड़
सेमीफाइनल मैचों के दौरान उपस्थित कलेक्टर संजय कुमार द्वारा मैच शुरू होने से पूर्व खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान उन्हाेंने 100 मीटर की दौड़ भी ट्रेक पर लगाई तथा खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए कबड्डी भी खेली। एक टीम में कलेक्टर संजय कुमार रहे तो दूसरी टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.