श्याेपुर 29.01.2024
उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को किया कानूनी रूप से जागरूक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा शासकी उत्कृष्ट उमा विद्यालय, कराहल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुये उन्हें नालसा की स्कीम- बच्चौं के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सहायता योजना, संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही बच्चों को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में अवगत करातेे हुये यातायात नियमों का पालन करने, नशा की लत से दूर रहने व नशा करने के नुकशान के बारे समझाईश दी गई उन्हें गुड टच-बेड टच, महिलाओं के कानूनी अधिकार, सी.एम. हेल्पलाईन नम्बर 181, चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, लीगल हेल्पलाईन नम्बर 15100, लैंगिक समानता, शिक्षा का अधिकार के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में विधिक साक्षरता क्लब के तहत बाल विवाह विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक बच्चों को प्रोत्साहित किया व साथ ही विधिक साक्षरता की अन्य गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु पूर्व में आयोजित की गई गतिविधियों के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।