Site icon NBS LIVE TV

प्रांतीय संगठन मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

photo_6177182713304431179_y

श्याेपुर 29.01.2024
प्रांतीय संगठन मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री मनीष शर्मा द्वारा हिंदूधर्मशाला में भारतीय किसान संघ के सभी पदाधिकारी की बैठक ली। जिसमें संज्ञानात्मक रूप से मजबूती पर विशेष जोर दिया गया वर्तमान में चल रहे सदस्यता अभियान जिसमें 4 फरवरी तक भारतीय किसान संघ के 18 हजार सदस्य का लक्छ पूरा होने के बाद पूरे 50 हजार सदस्यों का लक्ष्य पूरा करना प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति तैयार करना सदस्यता अभियान में हर वर्ग किसान, मजदूर, व्यापारी, वकील, इंजीनियर सभी को सम्मिलित करना आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कृपाशंकर शर्मा, कृष्ण गोपाल, धर्मराज गोहेडा हरिशंकर पालीवाल, लक्ष्मण मीणा, हरिओम मीणा, भीमसिंह, मुकेश पालीवाल, सियाराम गुर्जर, निसार खान, लाखन सिंह, किरतपुर, सुरेश सिंह, नरेंद्र चौधरी, महावीर मीणा सहित किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version