...

शिक्षा एवं परीक्षा प्रणाली की मर्यादा के अनुरूप काम करें

0

श्याेपुर 29.01.2024
शिक्षा एवं परीक्षा प्रणाली की मर्यादा के अनुरूप काम करें: कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सीएस एवं एसीएस शिक्षा एवं परीक्षा प्रणाली की मर्यादा के अनुरूप कार्य करते हुए शांतिपूर्ण परीक्षाओं का संचालन करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर, सहायक संचालक प्रमोद सिकरवार सहित बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए गए केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि, सभी केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी कर ले तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालित कराएं, यदि कहीं से भी किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बोर्ड की परीक्षाएं प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक अपनी उपस्थिति संबंधित परीक्षा केेंद्र के कक्ष में दर्ज करानी होगी। इसके बाद परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे तथा उनके द्वारा ही संबंधित पुलिस थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर के बंडल जाए जाएंगे, जिसकी उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज करानी होगी। बारकोडयुक्त पेपर का बडा बंडल केन्द्राध्यक्ष के केंद्र में खुलेगा, इसके उपरांत विषयवार प्रश्न पत्रों के पैकेट परीक्षार्थी कक्ष में खोले जाएंगे। जिलाधीश प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि श्योपुर जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें श्योपुर विकासखंड में 15, कराहल में 06 एवं विजयपुर में 11 परीक्षा केन्द्र है। इनमें सामान्य परीक्षा केन्द्रों की संख्या 20, संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 09 तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 03 है। परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन के लिए 32 केंद्राध्यक्ष एवं 32 सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, इसके अलावा 6-6 सीएस एवं एसीएस रिजर्व में रखे गए हैं। श्योपुर जिले से बोर्ड परीक्षाओं में कुल 14 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा में 08 हजार 470 तथा 12वीं की परीक्षा में 05 हजार 624 परीक्षार्थी भाग ले रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.