Site icon NBS LIVE TV

गांधी चौक पर सर्व समाज ने किया नागरिक अभिनंदन

download (92)

YouTube player

ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरेशी। जिला श्योपुर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर पहुंचे ,गांधी चौक पर सर्व समाज ने किया नागरिक अभिनंदन

विधानसभा अ एफसीध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां विजयपुर के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर पहुंचे जहा सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ढेगदा स्तिथ अथलेटिक्स ग्राउंड पहुंचे जहा मशाल जला कर उन्होंने तिन दिवसीय ऐथलेटिक्स स्पर्धा का सुभारम्भ किया तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अंजुमन कमेटी के शॉपिंग मोल पहुंच कर शॉपिंग मोल का उद्घाटन किया जहा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का शहर भर मे जगह जगह भव्य स्वागत किया गया वही अंजुमन कमेटी के शॉपिंग मोल के उद्घाटन के बाद श्री तोमर नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक पहुंचे जहा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्व समाज के अध्यक्षों ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नागरिक अभिनंदन मंच के माध्यम से भव्य स्वागत किया जहा नागरिकों को सम्भोदित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की लोकसभा के चुनाव से पहले मुझे आप सभी का आभार व्यक़्त करने श्योपुर आना हि था उन्होंने कहा की मे जब जब श्योपुर आया जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया लेकिन लोकसभा अध्यक्ष बनकर जब मे श्योपुर आया हु तो ऐसा स्वागत श्योपुर मे मेने पहली बार देखा है उन्होंने कहा की भव्य स्वागत के लिए आप सभी का मे आभार व्यक्त करता हु उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कथनी ओर करनी ने आज भारत का मान देश ओर विदेश मे बढ़ाने का काम किया है।नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने निषाद राज भवन पहुँचे जहा समूह की महिलाओ को सम्भोदित करने के बाद वह कृष्णा पैलेस पहुँचे जहा सामूहिक भोज कार्यक्रम मे शामिल हुए

Exit mobile version