Site icon NBS LIVE TV

बच्चाें के साथ कलेक्टर ने खेली कब्बडी

logo.png

YouTube player

स्क्रीप्ट स्थान- श्योपुर
दिनांक- 29.01.2024 रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- बच्चाें के साथ कलेक्टर ने खेली कब्बडीएंकर….
श्योपुर रविवार को अलग ही नजारा देखने को मिला, यहां कलेक्टर बच्चों के साथ कबड्डी खेलते नजर आए और बच्चों के साथ दौड़ भी लगाई। जिला प्रशासन द्वारा ढेंगदा में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय ओलंपियाड आयोजित की गई। जिसमें कब्बडी, रस्साकसी, बालीवाल, बेडमिंटन के सेमीफाइनल मैच खेले गए, एथेलेटिक्स की 8 विधाआें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लाग जंप, भाला फेक, गोला फेंक एवं चक्का फेंक की प्रतियोगिताआें में 48 खिलाड़ी फाइनल राउंड में पहुंचे। सेमीफाइनल मैचों के दौरान उपस्थित कलेक्टर संजय कुमार ने मैच शुरू होने से पूर्व खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान उन्हाेंने 100 मीटर की दौड़ भी ट्रेक पर लगाई तथा खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए कबड्डी भी खेली। एक टीम में कलेक्टर संजय कुमार रहे तो दूसरी टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल रहें। दूसरे दिन आयोजित हुई सेमीफाइनल प्रतियोगिताओं में अंडर-18 कबड्डी के बालक वर्ग में गोरस एवं बडौदा की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि बालिका वर्ग में कराहल और ढेंगदा की टीमें फाइनल में पहुंची। 18प्लस के बालक वर्ग में कराहल महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय तथा बालिका वर्ग में शासकीय महाविद्यालय एवं कराहल महाविद्यालय की टीमें फाइनल में पहुंची। रस्साकसी प्रतियोगिता के अंडर-18 बालक वर्ग में विजयपुर और श्योपुर विकासखण्ड की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रही। बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी छात्रावास तथा कराहल की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।विजुअल-01,

Exit mobile version