Site icon NBS LIVE TV

पीएम की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा:मोदी बोले- हर चुनौती को चुनौती देता हूं

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-नई दिल्ली….पीएम की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा:मोदी बोले- हर चुनौती को चुनौती देता हूं; मैं कभी अकेला नहीं———-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से बात की। पीएम मोदी ने बच्चों की समस्याओं, कॉम्पिटीशन की भावना, अभिभावकों की चिंता, टाइम मैनेजमेंट जैसे कई सब्जेक्ट्स पर 2 घंटे चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्णय लेना सबसे जरूरी है। अनिर्णय या कंफ्यूजन की स्थिति अच्छी नहीं होती।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं। मुझे विश्वास है कि 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं।

इस इवेंट में PM के साथ करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2 स्टूडेंट्स और एक टीचर इस इवेंट में ऑनलाइन जुड़े थे। इसके अलावा देश के 100 एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूलों (EMRS) के बच्चे भी शामिल हुए।

Exit mobile version