name-संपादक मर्सी सरकार location-कोटा….छात्रा निहारिका।
कोटा के बोरखेड़ा इलाके में 120 फीट रोड पर रहने वाले विजय सिंह की बेटी निहारिका (18) को परिजन फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने बताया कि पढ़ाई के चलते तनाव में होने के कारण निहारिका ने जान दी।ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट