Site icon NBS LIVE TV

दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक:बाउंड्री पार कर रनवे तक पहुंचा नशे में धुत शख्स

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-नई दिल्ली….दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक:बाउंड्री पार कर रनवे तक पहुंचा नशे में धुत शख्स———-दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 27 जनवरी की रात 11:30 बजे नशे में धुत एक शख्स बाउंड्री पार कर रनवे तक घुस आया। एक विमान को पार्किंग बे तक पहुंचाने वाले पायलट की सबसे पहले इस शख्स पर नजर पड़ी। उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को जानकारी दी, जिसके बाद CISF को सूचित किया गया। CISF ने शख्स को तुरंत हिरासत में लिया।

मामले की जांच के बाद उस समय ड्यूटी पर मौजूद CISF के हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर यह घटना गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और बीटिंग रिट्रीट (29 जनवरी) के बीच घटी है। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट के चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट होता है। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version