Site icon NBS LIVE TV

छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

श्याेपुर 29.01.2024
छात्राओं को दी कानूनी जानकारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के शासकीय कन्या उमा विद्यालय में छात्राओं को मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य, शिक्षा व नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनोज कुमार मंडलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय द्वारा उपस्थित छात्राओं को कानूनी रूप से जागरूक करते हुये उन्हें गुड टच- बेड टच के बारे में बताया कि गुड व बेड टच का मतलब छूने से नहीं होता वरन समाज में आने वाले लोगों की भावनाएं, आसपास के परिवेश, लोगों का देखने का तरीका, आदि ये सब चीजे भी प्रभाव डालती है। जिससे आप लोग आसानी से असहज महसूस करने लगते है। इसलिए इन शिविरों के माध्यम से हम सूरक्षा के प्रति भी जागरूक करते है। इसी क्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अपराध क्यो बढ़ रहे है, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि लोगों में जागरूकता का अभाव होना ही अपराध बढ़ने का मूल कारण होता है इसके अलावा जैसे मोबाईल या अन्य गेजेट्स का दुरूपयोग, मोटर व्हीकल का सही ढंग से प्रयोग न करना, माता-पिता व गुरूजनों की बातों पर ध्यान न देना भी अपराध को बढ़ावा दिया जाता है। इसलिए सचिव द्वारा छात्राओं को स्वयं भी जागरूक रहकर अन्य लोगाों को भी जागरूक रहने को कहा गया। विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्म ने छात्राओं को निजता के अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया कि अगर हम किसी को विश्वास से बात बताते है या किसी संस्था में कोई भी निजी डाटा रखा जाता है एवं वह किसी अन्य को यह डाटा या बात से आपसे बिना पूछे बताती दी जाती है तो यह गोपनीयता भंग करने की श्रेणी में आता है। इसी के साथ ही बालिकाओं को गरिमा के अधिकार व अन्य अधिकारों के बारे में अवगत कराया। शिविर के दौरान विद्यालयीन प्राचार्य भरत सिंह जाट व 15 अन्य शिक्षकगण व लगभग 150 छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version