Site icon NBS LIVE TV

ढोंढपुर-तलावड़ा रोड पर जल भराव की समस्या को दूर किया जाए

photo_6177191681196145520_y

श्याेपुर 29.01.2024
ढोंढपुर-तलावड़ा रोड पर जल भराव की समस्या को दूर किया जाए
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढोंढपुर-तलावडा रोड पर जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए सड़क से पानी निकासी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, सदस्यगण गिरधारी बैरवा, महेश्वरी धाकड, बर्फी मीणा, कलावती सहित विभिन्न विभागो कें अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी ने पीएमजीएसवाय अंतर्गत संचालित सडक निर्माण कार्यो की समिति के दौरान निर्देश दिये कि चन्द्रपुरा से ढोढपुर तक सड़क की मरम्मत कराई जाए, इसके साथ ही श्योपुर से ढोढर एवं श्यामपुर नहर मार्ग का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बैठक में जल जीवन मिशन अतंर्गत संचालित कार्यो, एमपीईबी, एनआरएलएम आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों द्वारा मांगी गई जानकारी को संबंधित विभाग समय पर उपलब्ध करायें तथा नवीन योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सदस्यों के सहयोग से किया जायें। इस अवसर पर विद्युुत मंडल के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि बुढेरा विजयपुर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है।

Exit mobile version