.राहुल बोले-दबाव पड़ते ही नीतीश यू-टर्न ले लेते हैं
name-संपादक मर्सी सरकार location-पूर्णिया…….राहुल बोले-दबाव पड़ते ही नीतीश यू-टर्न ले लेते हैं———बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर अपनी चुप्पी तोड़ी। राहुल ने कहा कि नीतीश पर दबाव पड़ता है तो वो यू टर्न ले लेते हैं। वो शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं। नीतीश सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं। फिर पता चलता है कि वो अपना शॉल राज्यपाल भवन में छोड़ आए। वो लेने जाते हैं तो गर्वनर भी कहते हैं इतनी जल्दी आ गए।
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी मंगलवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने ये बयान दिया।पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर मंच पर मौजूद राहुल गांधी और अन्य नेता। किसानों से राहुल ने की बात
इससे पहले राहुल गांधी ने गढबनैली नवोदय विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की है। उसके बाद राहुल गांधी ने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से बात की। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट