Site icon NBS LIVE TV

हेमंत सोरेन ED की हिरासत में- झारखंड CM पद से इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे नए सीएम

download - 2024-01-31T200833.667

YouTube player

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार, 31 जनवरी की रात हिरासत में ले लिया. इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. दूसरी तरफ चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. यानी वो झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. चंपई सोरेन मौजूदा सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी दिन भर उनसे पूछताछ करते रहे.

दूसरी तरफ आज ही झारखंड पुलिस ने हेमंत सोरेन के बारे में “झूठी खबर” फैलाकर उनकी “छवि खराब करने” के आरोप में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

पुलिस के अनुसार, सोरेन द्वारा अपने दिल्ली आवास पर हुई ईडी की छापेमारी पर पुलिस को शिकायत लिखने के बाद FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि FIR एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है.

Exit mobile version