...

समुदाय पोषण वाटिका में लहराने लगी हरी सब्जियां

0

श्याेपुर 30.01.2024
समुदाय पोषण वाटिका में लहराने लगी हरी सब्जियां
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
उतनवाड़ में सीएनजी पर एसएचजी महिलाओं के साथ बैठक हुई जिसमें धर्म सिंह मीणा ने सर्दी की सब्जी के उत्पादन करते हुए एसएचजी महिलाओं से गर्मी की सब्जी लगाने पर बात हुईं और सामूदायिक पोषण वाटिका कार्यक्रम जो जीआईजेड प्रॉजेक्ट और मनरेगा योजना व हर्षा ट्रस्ट से लाभान्वित होने के लिए सीएनजी पर सब्जी और पौधो को लगाया गया है। जिससे की सभी लोगों को अपने गांव में पोषण मिल जाए जिससे उनके खान पान में खाद्य सुरक्षा अलग अलग प्रकार से बनी रहे इसके अलावा अन्य 10 प्रकार के खाद्य पदार्थ खाने में शामिल होंगे। इसलिए यह जानकारी सभी एसएचजी महिलाओं को ट्रेनिग दी गई और सीएनजी अधिक से अधिक हरी सब्जियां लगाने पर बात हुईं यह कार्य क्रम पोषण आहार समूह को लेकर एक अच्छी पहल है सीएनजी पर सब्जी और पौधो की सुरक्षा और जैविक खेती के तरीके से किया जा रहा है इसलिए इससे सभी को शुद्ध देसी खाद का उपयोग करके किया गया है साथ ही जैविक खाद बनाकर सब्जी मैं और पौधे मै उपयोग किया जा रहा है इस बैठक में सीएनजी पर कार्यरत सीआरपी भरत नायक और जिला कोऑर्डिनेट मनीष कुमार मीणा ने एसएचजी महिलाओं को जैविक खाद बनाने के बारे जानकारी दी गई और इसी प्रकार से आगामी कार्य योजना बनाई गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.