महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाली प्रभात फेरी, गूंजे बापू के भजन

0

श्याेपुर 30.01.2024
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाली प्रभात फेरी, गूंजे बापू के भजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हे श्रद्धा से याद किया। इस मौके पर शहर में सुबह प्रभात फेरी निकालकर गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान समूचा वातावरण बापू के भजनों से गूंजता रहा। प्रार्थना सभा के बाद ठीक 11 बजे दो मिनट मौन रखकर लोगों ने राष्ट्रपिता की आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थनाएं की।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर शहर में नागरिकों ने प्रभातफेरी निकालकर शांति व अहिंसा का संदेश दिया गया। शहर के गांधी चौक से प्रभातफेरी शुरू होकर मैन बाजार, बोहरा बाजार, छार बाग, किला रोड, ब्राह्मण पाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, भोई मोहल्ला, खरादी बाजार, टोड़ी बाजार होते हुए वापस गांधी पार्क पर पहुंची। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थितजनों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। वहीं नशामुक्ति के लिए शपथ एवं संकल्प पत्र भरे गए। नगरपालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई। उसके पश्चात् नगरपालिका श्योपुर द्वारा उपस्थित नागरिकों से शपथ पत्र एवं संकल्प पत्र भी भरवाये गये। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने 2 मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धाजली अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान, भीमसेन शर्मा, दिनेश सिंह सिकरवार, अनिल चौहान, अनवर बालापुरी, आशीष चौहान, सौरभ चौहान, शेलेन्द्र पाराशर, चौथमल शर्मा, राधा बल्लभ जागिड, ब्रिजनेश परिहार, निशांत चौहान, इस्लाम खान, शकील कुरैशी, अब्दुल हमीद सहित नागरिकगण उपस्थित रहें। जयसिंह जादौन, आदित्य चौहान, कैलाश पाराशर, गणेश शंकर मेहता ने सर्वधर्म प्रार्थना का गायन किया।
बॉक्स:
दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धाजंली
एक अन्य कार्यक्रम में 11 बजे नगरपालिका भवन प्रांगण में तथा नागरिकों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर खडे होकर 02 मिनिट का मौन रखकर देश के शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की। दो मिनिट के मौन धारण के शुरू होने एवं समापन की सूचना सायरन बजाकर दी गई। इस अवसर पर नरगपालिका कर्मचारियों ने नशामुक्ति की शपथ ली तथा शपथ पत्र एवं संकल्प पत्र भी भरें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *