श्याेपुर 30.01.2024
शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो मिनट का मौन धारण किया गया। जिलाधीश संजय कुमार की उपस्थिति में आयोजित दो मिनट के मौन धारण के शुरू होने एवं समापन की सूचना सायरन बजाकर दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढवाल, उप जिलाधीश संजय जैन, वायएस तोमर, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में भी मौन धारण किया गया।