Site icon NBS LIVE TV

किसान सम्मेलन का आयोजन करने के निर्देश

photo_6181632484106682132_y

श्याेपुर 30.01.2024
किसान सम्मेलन का आयोजन करने के निर्देश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिलाधीश संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान उप संचालक कृषि पी गुजरे को निर्देश दिए कि आगामी माह में वृहद स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाए। उक्त आयोजन के माध्यम से किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीकी पर आधारित प्रशिक्षण, सेमीनार आयोजित किए जाए तथा प्रगतिशील किसानों के अनुभवों को सांझा किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर गुणवत्तायुक्त तरीके से किया जाए।
जिलाधीश संजय कुमार ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को निर्देश दिए कि पोषण आहार अनुदान में आधार सीडिंग से शेष हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने टीएल मार्क आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई। बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल, उप जिलाधीश वायएस तोमर, नवागत उप जिलाधीश अभिषेक मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version