Site icon NBS LIVE TV

झारखंड सीएम हाउस पहुंची ED की टीम

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-रांची…….झारखंड सीएम हाउस पहुंची ED की टीम———जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम सीएम हाउस पहुंच गई है। टीम में दिल्ली और रांची के सात अधिकारी हैं। तीन इनोवा गाड़ी में अधिकारी 1ः15 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने साढ़े सात घंटे पूछताछ की थी।

इधर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगाया गया है।

सियासी हलचल भी तेज है। मंगलवार को महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक हुई। आज भी विधायक सीएम हाउस पहुंचे। इधर 31 घंटे के लिए हेमंत सोरेन के गायब होने को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि दिल्ली से हेमंत सोरेन की भागने में अरविंद केजरीवाल ने मदद की। यह सहयोग वाराणसी तक था। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version