Site icon NBS LIVE TV

अंकिता से बोले थे मुनव्वर- अनकंफर्टेबल था मन्नारा का किस

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार..अंकिता से बोले थे मुनव्वर- अनकंफर्टेबल था मन्नारा का किस——-‘बिग बॉस 17’ अब खत्म हो चुका है। शो के खत्म होेने के बाद से ही शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट खूब चर्चा में हैं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर फारुकी के बारे में बात की। दरअसल, शो में मन्नारा और मुनव्वर के बीच गहरी दोस्ती थी। हां, ये बात और है कि उसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते थे।

एक पुराने एपिसोड में मन्नारा ने मुनव्वर को किस कर दिया था। मुनव्वर ने अंकिता से ये बात बताई। उन्होंने कहा कि मन्नारा ने उन्हें किस किया था, जिसके बाद वो अनकंफर्टेबल हो गए थे।

Exit mobile version