Site icon NBS LIVE TV

तेजस्वी ने ईडी दफ्तर से निकलकर विक्ट्री साइन दिखाया

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-पटना…….तेजस्वी ने ईडी दफ्तर से निकलकर विक्ट्री साइन दिखाया=——-लैंड फॉर जॉब्स केस में ईडी ने मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की। तेजस्वी पटना में ED दफ्तर से रात आठ बजे बाहर निकले। कार में सवार होने से पहले समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया। इस दौरान समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की।

तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के 12 अफसरों की टीम ने तेजस्वी से 60 सवाल किए। सवाल पहले से ही रेडी थे।

तेजस्वी से पूछे गए ये सवाल

जिस कंपनी के आप मालिक हैं, वो कंपनी कैसे और कब बनी?
जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे? कमाई का स्रोत क्या रहा?
मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है, इससे आपका कितना और क्या सरोकार है?
कंपनियों के नाम से जितनी जमीनें ट्रांसफर की गई, उसके बारे में आपका क्या कहना है?
इनमें कई जमीनों को आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी, ऐसा क्यों किया गया?
जमीन कंपनी के नाम पर क्यों लिखवाई गई थी। जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, उसके बारे में वे क्या जानते हैं?
कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी, उनके नाम क्या हैं?
नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए? ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version