Site icon NBS LIVE TV

लापता युवक का शव चंबल नहर में मिला

download (92)

श्याेपुर 31. 01.2024
लापता युवक का शव चंबल नहर में मिला
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
21 जनवरी को मानपुर थाना क्षेत्र के धीरोली क्षेत्र से लापता हुए युवक को शव सोमवार को चंबल नदी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, महावीर पुत्र कमल किशोर ओढ राजपूत निवासी हरनामचंद का डेरा धीरोली 21 जनवरी को उसके पापा द्वारा उससे काम करने के लिए किए गए सवाल-जवाब से रूठकर घर से चला गया था। बाद में युवक ने पाली पुल पर पहुंचकर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने बताया कि, वह इस दुनिया से थक गया है और अब जीना नहीं चाहता। युवक महावीर के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। युवक बाद में कहीं से नदी में कूद गया, जिसका सोमवार को ऊंचाखेड़ा क्षेत्र से उतराता हुआ शव मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त परिजनों से करवाई जिसके बाद उसका पीएम करवाकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

Exit mobile version