श्याेपुर 31. 01.2024
खेत की मेढ़ से ट्रैक्टर निकालने की बात पर झगड़ा, एक घायल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
चिलवानी गांव में खेत की मेढ़ से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर फरियादी की मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। चिलवानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिलवानी निवासी संजय पुत्र बुद्धू धाकड़ मंगलवार को अपने खेत पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, रामनिवास का खेत भी उसके खेत के पास में हैं। ट्रैक्टर को रामनिवास की मेढ़ पर से निकाला तो इस बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि रामनिवास यादव, राजवीर यादव, अनार सिंह यादव ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए संजय की मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी संजय की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।