Site icon NBS LIVE TV

अंतरिम बजट-2024 रिएक्शन

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-नई दिल्ली……अंतरिम बजट-2024 रिएक्शन:PM बोले- ये बजट 2047 के भारत की नींव मजबूत करेगा———वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि, ‘हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। इसलिए सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है।’

इस बजट पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बजट विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है। ये देश के निर्माण का बजट है। इसमें 2047 के भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं निर्मला जी और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं। इसमें भारत की यंग एस्पिरेशन का प्रतिबिंब है।’

भाजपा नेताओं ने बजट को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि अंतरिम बजट से जो भी इंडिकेशन मिले हैं, उसके कारण हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। वहीं, विपक्ष बजट से नाखुश नजर आया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बजट में सिर्फ बड़े-बड़े शब्द बोलकर आडंबर किया गया, इसमें से कुछ ठोस निकलकर नहीं आया। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से सम्पादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version