...

तीन फर्जी दिव्यांग शिक्षक सेवा से बर्खास्त

0

श्याेपुर 01. 01.2024
तीन फर्जी दिव्यांग शिक्षक सेवा से बर्खास्त
– फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर हांसिल की थी नौकरी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाकर शिक्षक की नौकरी हांसिल करने वाले रामगांवड़ी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक बंटी मीणा निवासी चनोटा तहसील सबलगढ़ जिला मुरैना, सेटेलाइट स्कूल समाधिया का पुरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अजय कुमार शर्मा निवासी कुटरावली तहसील कैलारस जिला मुरैना, सेटेलाइट स्कूल अडूसा में पदस्थ शिक्षक राजू शर्मा निवासी ग्राम गुजारना तहसील जौरा जिला मुरैना को जिला शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर ने पद से पृथक करने की कार्रवाई की हैं। उनके द्वारा यह कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर कराई गई चिकित्सा जांच में सहयोग नहीं करने व जांच में दिव्यांग नहीं पाए जाने पर की गई हैं। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर शिक्षा विभाग में नौकरी हांसिल करने का मामला पूरे प्रदेश में उठा था, जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलाधीशों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की चिकित्सा जांच कराने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में श्योपुर जिले में भी दिव्यांग प्रमाण पत्र हांसिल कर पदस्थ हुए शिक्षकों की जांच कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर कराई गई, जिसके तहत पहले जांच जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने की, बाद में शिक्षकों को चिकित्सा महाविद्यालय में जांच के लिए रेफर किया गया, लेकिन वहां पर प्राथमिक शिक्षक बंटी मीणा, अजय कुमार शर्मा एवं राजू शर्मा उपस्थित नहीं हुए। जिला अस्पताल में की गई जांच में खरा नहीं उतरने व चिकित्सा महाविद्यालय में जांच कराने नहीं जाने पर प्रथम संज्ञान में बंटी मीणा, अजय कुमार शर्मा एवं राजू शर्मा का दिव्यांगता का प्रमाणपत्र फर्जी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को पद से पृथक कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.