Site icon NBS LIVE TV

सोईकलां, गसवानी, ढोटी, ढोढर, वीरपुर, रघुनाथपुर में भी लगेगे शिविर

photo_6188505724565437077_y (1)

श्याेपुर 01. 01.2024
सोईकलां, गसवानी, ढोटी, ढोढर, वीरपुर, रघुनाथपुर में भी लगेगे शिविर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित शिकायतो एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विधुत वितरण कंपनी उत्तर संभाग द्वारा वितरण केन्द्र कार्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 2 फरवरी को वितरण केन्द्र विजयपुर प्रथम में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा 05 फरवरी को वितरण केन्द्र सोईकलां, वितरण केन्द्र रघुनाथपुर, 06 फरवरी को वितरण केंद्र ढोटी, वितरण केंद्र विंजयपुर द्वितीय, 07 फरवरी को वितरण केंद्र ढोढर, वितरण केंद्र वीरपुर, 08 फरवरी को वितरण केंद्र गसवानी, वितरण केन्द्र भोगिका पर सुबह 11 बजे से सांय 04 बजे तक आयोजित किये जायेगे।
उप महाप्रबंधक उत्तर संभाग श्योपुर ने बताया कि उक्त शिविरों में विद्युत संबंधी विभिन्न समस्याएं जैसे समय पर बिल वितरण अथवा बिल प्राप्त नही होना, अधिक राशि का विधुत बिल प्राप्त होना, विधुत प्रदाय अथवा ट्रांसफार्मर से संबंधित समस्याएं, नवीन विद्युत कनेक्शन, कृषि उपभोक्ताओ के भार में वृद्धि से संबंधित शिकायते आदि का निराकरण किया जायेगा।

Exit mobile version