Site icon NBS LIVE TV

मीटिंग से लौटकर अाने पर रात को आदिवासियों के बीच पहुंचे कलेक्टर

photo_6188505724565437078_y

श्याेपुर 01. 01.2024
मीटिंग से लौटकर अाने पर रात को आदिवासियों के बीच पहुंचे कलेक्टर
– सुबह से कलेक्टर से मिलने के इंतजार में बैठे थे ग्रामीण, कलेक्टर ने कंबल प्रदाय कर कराया भोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में ग्राम गिलास एवं भीकापुर से आये ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि शासकीय नियमो के अनुसार पात्र हितग्राहियों को आवास के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम गिलास एवं भीकापुर में पीएम जनमन योजना के तहत हाल ही में 165 पीएम आवास स्वीकृत किये गये है, जिनकी जीयो टैगिंग भी कर दी गई है तथा हितग्राहियों द्वारा आवास का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने चर्चा के दौरान आदिवासी ग्रामीणों को अवगत कराया कि जिनके पास आवासीय भू-खण्ड नही है, उन्हें शासन की योजना के तहत जमीन भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार आज मुरैना में मा. मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में भाग लेने गये थे, जहां से लौटने के बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और आदिवासी ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें पात्रतानुसार आवासीय भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 30 हजार के लगभग आदिवासी परिवारों को आवास प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हित किया गया है तथा 18 हजार आवास स्वीकृत भी हो गये है। भीकापुर, गिलास में भी 165 के लगभग आवास स्वीकृत हुए है तथा प्रथम किस्त की राशि भी प्रदाय की गई है। इस योजना के तहत शासन की ओर से दो लाख रूपये की राशि आवास निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही सभी आदिवासी ग्रामीणों को सुदान अभियान के तहत कंबल का वितरण किया गया एवं उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई।

Exit mobile version