राहुल बोले- हिमंता-मिलिंद जैसों के कांग्रेस छोड़ने पर दिक्कत नहीं
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे लोगों के कांग्रेस छोड़ने पर कोई दिक्कत नहीं है। उनकी विचारधारा अलग है। असम के CM हिमंता जिस तरह की राजनीति करते हैं वो कांग्रेस की राजनीति नहीं हो सकती है।
दरअसल, 22 जनवरी को हिमंता ने राहुल पर आरोप लगाया था कि वो उनके राज्य में अशांति फैला रहे हैं। वहीं, राहुल ने हिमंता को देश का सबसे करप्ट मुख्यमंत्री बताया था। राहुल ने इसके अलावा सरकारी एजेंसियों के हो रहे दुरुपयोग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर जरूर दबाव बनाया होगा, तभी उन्होंने I.N.D.I.A छोड़ा है।
विपक्षियों नेताओं को ED परेशान कर रही है
राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है- इसमें वे कह रहे हैं कि लालू जी से सवाल पूछे गए हैं, तेजस्वी से भी पूछताछ हो रही है। हेमंत सोरेन से सवाल किए जा रहे हैं और केजरीवाल को ED का एक और सम्मन मिला। उन्होंने कहा कि मुझसे भी 55 घंटे तक पूछताछ हुई थी।