Site icon NBS LIVE TV

कृषि विभाग की टीम ने कीटनाशक दवाओं के नमूनें लिए

photo_6195241465941179122_y

श्याेपुर 03.02.2024
कृषि विभाग की टीम ने कीटनाशक दवाओं के नमूनें लिए
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की टीम द्वारा तीन कीटनाशक दुकानों जिसमें मैसर्स हरियाणा फर्टीलाइजर बड़ौदा रोड़ श्योपुर, मैसर्स गणेश कृषि सेवा केंद्र बड़ौदा रोड़ श्योपुर एवं मैसर्स जादौन बीज भण्डार कृषि उपज मंण्डी रोड़ श्योपुर की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों से 04 कीटनाशक दवाओं के नमूनें लिये गए, जिनको परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। निरीक्षण टीम में कार्यालय उप संचालक कृषि से कृषि विकास अधिकारी अरूण कुमार शाक्य, विकास खण्ड श्योपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शाक्य एवं आत्मा के विनोद यादव प्रोग्रामर उपस्थित रहे।

Exit mobile version