Site icon NBS LIVE TV

लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

photo_6195241465941179126_y

श्याेपुर 03.02.2024
लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव द्वारा राजस्व महा अभियान में लापरवाही बरतने पर नदीगांव के पटवारी हरिराम लांगुरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार पटवारी हरिराम लांगुरिया पटवारी मौजा ग्राम नदीगांव की ड्यूटी गांव में बी-वन वाचन के लिए लगाई गई थी, इसी प्रकार राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व वसूली, अतिक्रमण रिपोर्ट, मजराटोला कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु पटवारी लांगुरिया द्वारा कार्यो में रूचि नही ली गई, जिसके चलते उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय विजयपुर किया गया है।

Exit mobile version