स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 09.02.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- सहायक संचालक ने संभाला पदभार, फूल माला पहनाकर किया स्वागत
एंकर….
शिक्षा विभाग के सहायक संचालक यश जैन शुक्रवार को श्योपुर पहुंचकर पदभार संभाल लिया है, उनके कार्यालय पहुंचकर पदभार संभालने पर स्टाफ व विभागीय अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया। बता दें कि, एमपीपीएससी 2020 में सेलेक्ट हुए यश जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमद दर्ज कराते हुए सहायक संचालक पद पर जाइनिंग दे दी है। उनकी ज्वाइनिंग देने के साथ ही जिले में पहली बार पीएससी सिलेक्ट अफसर का शिक्षा विभाग में पद्धति के नवाचार का आगाज भी हो गया है। ज्ञात हो प्रदेश के 25 जिलों में राज्य सरकार ने पीएससी सिलेक्ट अफसरों को शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक के पदों पर नियुक्ति दी है। इस दौरान डीईओ रविंद्र सिंह तोमर, प्रमोद सिंह सिकरवार, मानसिंह परमार, मनोज जाटव, सनी मंगल, नबी अहमद कुरैशी, नंदबिहारी शर्मा, नोशाद अहमद कुरैशी अजय सर महावीर सर सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
विजुअल- 01, 02, 03, 04