राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने पथराव कर दिया
श्योपुर से ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट वीरपुर के बड़ा गांव में निजी जमीन पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने पथराव कर दिया
बुधवार को एक निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने पथराव कर दिया, इसके बाद राजस्व और पुलिस अमले को जेसीबी लेकर मौके से भागना पड़ा, महिला अतिक्रमण कारियों के द्वारा अजीव तरीके का प्रदर्शन भी किया जिसने प्रशासन और पुलिस की टीम को हैरान कर दिया। इस प्रदर्शन और पथराव के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
मामला वीरपुर तहसील मुख्यालय से सटे हुए बड़ागांव का है। जहां अमन पाल और एपीएस जादौन की निजी जमीन पर क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है। शिकायत के बाद बुधवार को राजस्व और पुलिस विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया वैसे ही अतिक्रमण करियों ने महिलाओं को आगे कर दिया और महिलाओं ने पहले अजीबो गरीब प्रदर्शन किया, दो महिलाएं सिर को घुमाने और उछलकूद करने लगी, तभी 7 से 8 और महिलाएं वहां आ गई जिनमें से एक महिला ने अपने कपड़े राजस्व और पुलिस अमले पर फेंक दिए, अन्य महिलाएं भी हावी होने लग गई, जिन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया, इसके बाद राजस्व और पुलिस अमले को वहां से भागकर वापस आना पड़ा। खास बात यह है कि, इस जमीन से अतिक्रमण हटाने की कोशिश 2 से 3 बार हो चुकी है लेकिन, हर बार अतिक्रमण कारी पुलिस और प्रशासन की टीमों पर हावी हो जाते हैं और उन्हें लौटकर वापस आना पड़ता है। इस बार भी यही हालात बने।