श्योपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ
News Publisher फ़रवरी 10, 2024 0वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई जिला-श्योपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ आज दिनांक प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक जिला चिकित्सालय श्योपुर में रक्तदान शिविर एवं फल वितरण का आयोजन किया गया यहां कार्यक्रम वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापक परम आदरणीय स्व. वैश्य श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बहोत से लोगो ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस अवसर पर जिला अस्पताल में 15 यूनिट रक्त भिन्न भिन्न रक्त समूहों से रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया। जिसमें JCI श्योपुर संस्था भी सहभागी के रूप में रही शिविर में जितेंद्र गर्ग द्वारा 21 वी बार ब्लड डोनेट किया गया साथ ही सुमित बंसल (मोदी ) द्वारा 18 वी बार ब्लड डोनेट किया गया इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष श्री मदन गर्ग जी , जितेन्द्र गर्ग जिला अध्यक्ष युवा इकाई , श्री एड. सौरभ गर्ग जिला प्रभारी युवा इकाई , युवा इकाई जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुमित बंसल मोदी , समाज सेवी श्री बिहारी सिंह सोलंकी जी , महावीर गुप्ता जी , अरुण ओसवाल जी , JCI श्योपुर के अध्यय अध्यक्ष JC दीपक मंगल जी , सचिव JC जतिन वर्मा , JC ब्लड कॉर्डिनेटर राहुल गुप्ता जी , श्याम सुंदर शर्मा जी , प्रनकुल राय , यश दिक्सित जी अनीश जैन , आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे
Post Views: 30