श्याेपुर 11.02.2024
निर्वाचन प्रेक्षक ने किया मशीनों के एफएलसी कार्य का अवलोकन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक बी श्रीधर ने रविवार कलेक्ट्रेट स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस में ईव्हीएम मशीनों के एफएलसी कार्य का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अनुज कुमार रोहतगी, डिप्टी डीओ ग्वालियर एलके पांडेय, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार प्रेमलता पाल, निर्वाचन सुपरवाइजर लटुरलाल सेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निर्वाचन प्रेक्षक बी श्रीधर द्वारा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों की फर्स्ट लेबल चैकिंग के कार्य का अवलोकन किया तथा आनलाइल साफ्टवेयर के माध्यम से भी मशीनों की चैकिंग की गई।