Site icon NBS LIVE TV

आज रामेश्वर त्रिवेणी संगम पर मनाई जाएगी महात्मा गांधी की त्रयोदशी

श्याेपुर 11.02.2024
आज रामेश्वर त्रिवेणी संगम पर मनाई जाएगी महात्मा गांधी की त्रयोदशी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
हर वर्ष 12 फरवरी को जिले के मानपुर कस्बे से छह किलोमीटर दूर रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की त्रयोदशी उसी श्रद्धाभाव और आस्था से मनाई जाती है, जिस श्रद्धा से बापू की जयंती व पुण्यतिथि मनाते हैं। सोमवार को भी हर साल की तरह गांधी विचार मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उनकी त्रियोदशी मनाई जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान नशाबंदी समिति के अध्यक्ष धर्मवीर कटेवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य संयोजक राष्ट्रीय युवा योजना राजस्थान एवं गौ सेवा संघ राजस्थान के सचिव हनुमान सहाय शर्मा, जनपद अध्यक्ष रीना मीणा, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद रावत, सीताराम आदिवासी, दुर्गालाल विजय, बृजराज सिंह चौहान, बाबूलाल मेवरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष रेनू गर्ग, कलेक्टर संजय कुमार उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी महात्मागांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन, उपाध्यक्ष कैलाश पाराशर, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष सत्यभानू चौहान ने संयुक्त रूप से दी है।
बापू की त्रयोदशी के अवसर पर 12 फरवरी को रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर होने वाले आयोजन में जहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भजनों का गायन होता है, वहीं अंत में गरीबों व आदिवासियों को भोजन भी कराया जाता है। विशेष बात यह है कि जब गांधीवादी नेता सत्य अहिंसा की अवधारणा के साथ यहां एकजुट होते हैं तो धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में जिले में स्थापित रामेश्वर त्रिवेणी संगम भी अनायास ही अद्वितीय स्थल प्रतीत होता है।

Exit mobile version