श्याेपुर 11.02.2024
गांव चलो अभियान के तहत सभी जन प्रतिनिधि पहुंचेंगे बूथ केंद्रों पर: भूषण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिशन 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक संगठन ने गांव चलो अभियान के माध्यम से बूथ मेनटेनेंस एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी 9 मंडलों में गांव-गांव की चौपाल पर पूर्ण कालिक विस्तारक कार्यकर्ताओं को भेज कर बूथ सशक्तिकरण के लिए भेजा जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता और जिला एवं मंडल इकाइयों के पदाधिकारी और गांव चलो अभियान में जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है वे अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए इस अभियान को सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी बनाना है। उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ता को बूथ की जिम्मेदारी मिली है वे अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करते हुए संगठन के इस महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने का काम करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांव चलो अभियान यह महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विकसित भारत बनाने के लिए हर समाज तक योजनाएं पहुंचे जिसके लिए यह अभियान लोकसभा चुनाव तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर विकसित संकल्प भारत यात्रा के माध्यम से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाने का कार्य किया गया है अब पार्टी ने गांव चलो अभियान अपने हाथों में लेकर जो व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं हम उन योजना का लाभ दिलाने के लिए हर परिवार तक पहुंचे यह जिम्मेदारी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। जिला महामंत्री शशांक भूषण ने कहा की हमें लोकसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को दिलाने के लिए हम प्रत्येक बूथ पर कार्य करें ताकि हमारा वोट प्रतिशत बड़े और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हो सके। की हर बूथ पर केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों एवं युवा मतदाताओं लाडली बहन योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को और अपनी विचारधारा के लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन को गति प्रदान करते हुए अपने बूथ को मजबूती प्रदान करें। यह प्रभावशाली व्यक्ति ही हमारी जीत का मुख्य आधार बनेंगे मिडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गांव चलो अभियान के माध्यम से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है। जो कि संगठन कार्य के लिए 24 घंटे गांव गांव के परिवारों के साथ रहकर ऐसा भाव जागृत करेंगे कि हम जिस तरह अपने परिवार में रहते हैं उसी प्रकार हर कार्यकर्ता हर समाज के व्यक्ति तक पहुंचकर परिवार भाव का संदेश जागृत करें और संगठन ने जो कार्य सौंपा है उन्हें हमको अपने ही निर्धारित बिंदुओं के आधार पर पूर्ण करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे यह हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।