Site icon NBS LIVE TV

डीएलसीसी की बैठक आयोजित

download (92)

श्याेपुर 09.02.2024
डीएलसीसी की बैठक आयोजितब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक की आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि, वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक मिश्रा, एलडीएम आरपी शर्मा सहित विभिन्न स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तहत संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 37 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरूद्ध 181 प्रकरण बैंको को प्रेषित किए गए थे, जिसमें 80 प्रकरण स्वीकृत कर 56 प्रकरणो में वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 350 के लक्ष्य के विरूद्ध 221 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें से 82 स्वीकृत कर 71 में ऋण वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में 60 इकाई के लक्ष्य के विरूद्ध भेजे गए प्रकरणों में 40 प्रकरण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग अंतर्गत पीएमईजीपी में 33 के लक्ष्य के विरूद्ध 107 प्रकरण प्रेषित किए गए, जिनमें 42 स्वीकृत कर 32 में वितरण किया गया है। नगरपालिका के पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम फेज तहत 798, द्वितीय फेज में 558 तथा तृतीय फेज में 97 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। एनआरएलएम तहत संचालित स्वसहायता समूहों को 54 करोड़ के सीसीएल लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 29.34 करोड रुपये की सीसीएल राशि का वितरण किया जा चुका है।

Exit mobile version