स्थान- श्याेपुर…ब्यूरो हेड- नबी अहमद कुरेशी …….. लकड़ी माफियाओं ने वन रक्षक पर किया हमला, एक घायल ———–जंगल में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है। वन विभाग के अमले तक पर हमला कर रहे हैं। वहीं वनकर्मियों के पास सुरक्षा के साधन नहीं होने के कारण तस्करों का मुकाबला में कमजोर पड़ रहे हैं। शनिवार सुबह रघुनाथपुर बीट दक्षिण कक्ष क्रमांक पी 604 में देखने को मिली। जहां पर लकड़ी चोरी कर ले जा रहे माफियाओ को रोकने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला कर दिया। हममे में घायल हुए वनकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 8 बजे खाड़ी रेंज में पदस्थ वनरक्षक अजय कुमार रावत को सूचना मिली की कुछ लकड़ी माफिया लकड़ी चेारी कर बेल गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी से भरी बेल गाड़ी को जब्त कर लिया लेकिन माफियाओ ने लाठी से वनकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में वनकर्मी अजय रावत घायल हो गए। हमले में लकड़ी माफिया वकर्मियों पर भारी पड़ गए इसलिए उनको वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। इसकी शिकायत वनकर्मी अजय पुत्र रमेश रावत की शिकायत पर आरोपित मावसिया केवट निवासी पोली, राकेश रावत, विनोद निवासीगण सुमरेरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट