ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का टारगेट दिया——-=–ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 254 रन का टारगेट दिया है। बेनोनी में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए।
हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले। जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं।